Saturday, April 12, 2025

बिहार में विपक्ष का गठबंधन चुनाव तक नहीं रह पाएगा : सांसद राजेश वर्मा

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने विपक्ष की एकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष कितना एक है, यह लोकसभा चुनाव के समय भी पता चला, दिल्ली चुनाव में भी पता चल गया और आने वाले बिहार चुनाव में यह गठबंधन रहेगा या नहीं, यह भी पता चल जाएगा।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के महागठबंधन को पहले खुद तय कर लेना चाहिए कि उसमें कौन है और कौन नहीं है। आने वाले समय में विपक्ष गठबंधन के एक-दो घटक दल तो एनडीए के साथ आ जाएंगे और जो बचेंगे, उनमें आपसी सिर-फुटौव्वल शुरू हो जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने मंगलवार को कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एनडीए 225 सीटों के साथ पूरी तरह से सत्ता में आएगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी पार्टी हारी जरूर है, लेकिन हमने 50 हजार से ज्यादा वोट लाए हैं। हमारा संगठन और मजबूत हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान ने वहां कई सीटों पर एनडीए के लिए प्रचार किया और मजबूती से चुनाव लड़े। संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम जारी रहेगा। आज दिल्ली में सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली तो अभी झांकी है, बिहार अभी बाकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो युवा सकारात्मक राजनीति के साथ आएंगे या आना चाहते हैं, उनका स्वागत होना चाहिए।

केंद्रीय बजट पर विपक्ष के सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन की कथनी और करनी को जनता समझ चुकी है। यही नेता दिल्ली में कहते हैं कि यह केवल बिहार के लिए बजट है और फिर यहां आकर कहते हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला।

यह भी पढ़े: यूपी के संभल में सर्वे के माध्यम से अपराधियों की होगी पहचान

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles