Tuesday, January 28, 2025

ढाका नप के नवनिर्वाचित सभापति, उप सभापति एंव वार्ड पार्षदों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

तिरहुत डेस्क (ढाका)। नगर परिषद ढाका के नव निर्वाचित सभापति, उप सभापति एंव 25 वार्ड पार्षदों को अनुमंडल कार्यालय सिकरहना ढाका के सभा कक्ष में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्वी चंपारण द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ढाका नप के सभापति के रूप में मो0 इमतेयाज अख्तर, उप सभापति के रूप में साजिद अनवर, और नगर परिषद ढाका के सभी 25 वार्ड पार्षदों ने ईश्वर की शपथ ली कि संविधान के तहत पूरी निष्ठा के साथ बिना दिवेश एवं भेदभाव के अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन करूंगा। शपथ ग्रहण के बाद सभापति उपसभापति एवं सभी पार्षदों ने अनुमंडल परिसर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद सब लोग नगर परिषद कार्यालय पहुंचे जहां कार्यपालक पदाधिकारी ने सभापति एवं उपसभापति का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। आज से शुरू हो रहे अपने कार्यकाल के प्रथम दिन सभापति उपसभापति और सभी पार्षदों ने ढाका नप के प्रति पूरी ईमानदारी और जवाबदेही के साथ काम करने की बात कही। पदभार संभालने के बाद सभापति मोहम्मद इम्तियाज अख्तर ने कहा कि अब तक नगर परिषद अपने बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहा है, लेकिन अब से हम सब पूरी निष्ठा के साथ ढाका नगर के विकास और तरक्की के लिए कार्य करेंगे, जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। वहीं ढाका नप के कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल ने सभापति को यकीन दिलाया कि नप हित मे आपके हर प्रयासों को पूरा करने के लिए मैं प्रतिबद्ध रहूंगा।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ : रायपुर में विहिप की बैठक बड़ी बैठक, धर्मांतरण, लव जिहाद का मुद्दा उठेगा

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles