Wednesday, January 15, 2025

नीतीश ने की खरीफ महाभियान की शुरूआत, प्रचार रथों को किया रवाना

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को खरीफ महाभियान-2023 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस खरीफ महाभियान के तहत 36 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिये रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खरीफ महाभियान-2023 कार्यक्रम के विभिन्न आयामों से संबंधित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रचार रथों के माध्यम से किसानों को खरीफ फसलों की तकनीकी जानकारी एवं खरीफ मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूकता, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी, जैविक खेती के लिए प्रोत्साहन, सात निश्चय पार्ट-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा ।

कार्यक्रम की शुरूआत में सामान्य प्रशासन सह कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेन्दर ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: राजद व जद (यू) ने की नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles