Thursday, January 23, 2025

नीतीश कुमार ने ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’ पर वृक्ष को बांधा रक्षासूत्र, पौधों को संरक्षित करने पर दिया जोर

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षा बंधन एवं बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के मौके पर गुरुवार को पटना स्थित राजधानी वाटिका-2 में वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा और वृक्षारोपण भी किया।

13 अगस्त 2012 को रक्षा-बंधन के मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’ का शुभारंभ किया था। इसका उद्देश्य है कि पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक हों, पौधों को संरक्षित करें और अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करें।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से पृथ्वी पर हो रहे नुकसान को कम करने के लिए वृक्षारोपण करना एवं इन्हें बचाना अतिआवश्यक है। जल – जीवन – हरियाली एवं अन्य योजनाओं के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।

नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में इको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की दिशा में भी तेजी से काम आगे बढ़ रहा है। सरकार की योजनाओं एवं प्रयासों से राज्य के लोग पर्यावरण एवं जीव-जंतुओं के संरक्षण तथा वृक्षारोपण के प्रति जागरूक हो रहे हैं।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी, पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: बिहार के सरकारी स्कूल खुले, बच्चों के उपस्थिति नगण्य, छुट्टी कटौती पर शिक्षक संघ ने भी खोला मोर्चा

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles