Thursday, May 15, 2025

दिल्ली से पटना लौटे नीतीश कुमार, साथ में ललन भी रहे मौजूद, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार की शाम पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। नीतीश कुमार के साथ पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह भी रहे।

हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री के बतौर अध्यक्ष लौटने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। समर्थकों ने जमकर नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाए।

पटना हवाई अड्डा से बाहर निकलने के बाद गाड़ी पर बैठकर मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल गए। नीतीश के पटना पहुंचने के दौरान सबसे गौर करने वाली बात थी कि उनके साथ पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह भी रहे।

कहा जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के साथ आने का मकसद यह जताना है कि नीतीश कुमार की ललन सिंह से कोई नाराजगी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और खुद नीतीश के नाम का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद नीतीश के हाथ में पार्टी की कमान सौंप दी गई।

यह भी पढ़े: बिहार में बुजुर्ग महिला से सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles