Wednesday, May 14, 2025

एनआईए ने तमिलनाडु में पीएफआई से जुड़े 10 ठिकानों पर की छापेमारी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन से जुड़े 10 स्थानों पर तमिलनाडु में छापेमारी कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी फिलहाल दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में चल रही एनआईए की एक साथ तलाशी का हिस्सा है।

एनआईए के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि यह मामला पीएफआई फुलवारीशरीफ मॉड्यूल से संबंधित है

बुधवार की छापेमारी एनआईए द्वारा अगस्त और सितंबर में केरल में चार पीएफआई कार्यकर्ताओं के आवासों की तलाशी लेने के बाद हुई है।

जांच एजेंसी ने केरल के मंजेरी स्थित पीएफआई मुख्यालय ग्रीन वैली में भी छापेमारी की थी।

ग्रीन वैली को एक ऐसी जगह माना जाता है, जहां पीएफआई कार्यकर्ताओं को सशस्त्र प्रशिक्षण दिया जाता है।

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान के बेटे की सजा पर रोक लगाने से किया इनकार

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles