Monday, September 23, 2024

केजरीवाल के आरएसएस से किए सवाल पर मुख्तार नकवी का पलटवार, कहा- काम में जीरो और विरोध में हीरो

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को काम में जोरी और विरोध में हीरो बताया।

बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने 22 सितंबर को जंतर-मंतर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछे थे। इसे लेकर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो लोग अब तक काम में जीरो रहे हैं, वे अब धरने में हीरो बनने में लगे हैं। जो कुछ भी करने में विफल रहे हैं, वे अब विरोध प्रदर्शनों का खेल खेलने लगे हैं, विरोध प्रदर्शनों के खेल में अपनी विफलताओं का हिसाब कौन दे? वे दूसरों से सवाल पूछने में व्यस्त हैं। वे जानते हैं कि वे दिल्ली के लोगों द्वारा दिए गए जनादेश को पूरा करने में पूरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने लोगों को पूरी तरह से धोखा दिया है और अपने विश्वासघात को छिपाने के लिए दूसरों से सवाल पूछे जा रहे हैं। दूसरों से जवाब मांगे जा रहे हैं। काम में जीरो और विरोध प्रदर्शनों में हीरो बनने लगे हैं।

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर बीजेपी नेता ने कहा, इस दौरान अगर आप देखेंगे तो पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया है जिस पर सभी देशवासी गर्व महसूस कर रहे हैं। एक महत्वपूर्ण बात जो मुझे लगती है वो ये है कि उन्होंने नमस्ते की भारतीय परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मिजाज में बदल दिया है। इसके साथ ही हिंदी और हिंदुस्तान की लोकप्रियता और प्रभाव दिन दोगुनी और रात चौगुनी बढ़ी है। उससे भी बड़ी बात ये है कि आज दुनिया में जिस तरह की आर्थिक मंदी और अभाव चल रहा है, उसे परास्त करते हुए आर्थिक ताने-बाने को मजबूत और सुरक्षित रखा है। उसे सशक्त और सुरक्षित रखा है। ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और इससे हर भारतीय को गर्व होता है।

भगोड़े जाकिर नायक के प्रण पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उन्हें भी पता है कि ‘ना कभी 9 मन तेल होगा ना नायक नाचेगा’। अब नाइक ही वो शख्स है जो देश में फूट और टकराव पैदा करने की साजिश का मास्टरमाइंड है और उसे भी पता है कि इस देश में ऐसे लोगों के लिए जगह है लेकिन वो जेल में है। हाल ही में नाइक ने कहा था कि वो भारत तभी आएगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाया जाएगा।

मुख्तार अब्बास नकवी ने रेल पटरियों के साथ हो रही छेड़छाड़ को भी संवेदनशील मुद्दा बताया। कहा, “देखिए, ट्रेन को लेकर एक के बाद एक जो घटनाएं देखने को मिल रही हैं, मुझे कोई साजिश नहीं बल्कि सोची-समझी साजिशों से भरा प्रयोग नजर आ रहा है। एजेंसी और सरकार को इसकी तह तक जाने की जरूरत है। जो लोग ऐसी साजिशों में शामिल हैं, उन्हें होश में लाने की जरूरत है।”

यह भी पढ़े: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अयोध्या की तर्ज पर सीतामढ़ी के विकास की अपील

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles