Sunday, September 22, 2024

बिहार कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, कंप्यूटर शिक्षक के पदों का होगा सृजन

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री जहां अपनी समाधान यात्रा में व्यस्त हैं वहीं दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा का मामला उनके सामने चुनौती पैदा कर रहा है। लेकिन इन सब के बावजूद नीतीश कुमार बड़ी संयम के साथ पार्टी और राज्य काज की जिम्मेवारी को अंजाम दे रहे हैं। तमाम उलझनें एक तरफ और नीतीश कुमार का तजुर्बा अपनी जगह। इन सब के बीच नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 18 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 7360 उच्च माध्यमिक कंप्यूटर शिक्षक के पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है। कैबिनेट की बैठक में बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत संचरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए 132 / 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन और संचरण लाइन एवं हथुआ ग्रिड सबस्टेशन में दो लाइन वे के निर्माण के लिए 123 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2022- 23 में छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय बिहार पटना के अधीन बिहार राज खेल प्राधिकरण द्वारा 18 वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से ₹60000000 की अग्रिम स्वीकृति दी गई है। वहीं छपरा नगर निगम में नमामि गंगे परियोजना के तहत 254 करोड़ 27 लाख ₹14000 पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। जिसमें राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य कराने के फल स्वरुप 11 करोड़ 64 लाख का व्यय राज्यांश से किए जाने की स्वीकृति मिली है। वित्तीय वर्ष 2022 में बिहार के नगर निकायों के लिए वाणिज्य कर विभाग द्वारा पेशाकर मद में पूर्व में की गई कटौती की संचित राशि 75 करोड़ रुपए को सहायक अनुदान के रूप में राज्य में कार्यरत नगर निकायों के बीच जनसंख्या के आधार पर खर्च करने की स्वीकृति मिली है। दरभंगा जलापूर्ति योजना अवशेष 35 आंशिक रूप से अच्छादित वार्डों को पूर्ण आच्छादित करने के लिए 128 करोड़ ₹55 की योजना को राज योजना मद से स्वीकृति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2022 में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्र-छात्राओं के लिए 7 जिलों में एक एक 100 आसन वाले अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने के लिए 34 करोड़ 91 लाख 81 हजार के खर्च की स्वीकृति दी गई है, इस योजना से 700 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles