तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के मुंगेर जिला के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने सड़क पर बिछाकर रखे शक्तिशाली केन आईईडी बम बरामद को बरामद कर लिया।
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जे. जलारेड्डी ने बताया कि गुरुवार को एक सूचना के तहत कारवाई करते हुए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने नक्सल विरोधी अभियान जंगली इलाकों में चलाया गया। इस दौरान पैसरा और न्यू पैसरा सड़क पर बिछाकर रखे गए दो शक्तिशाली केन आईईडी बम को बरामद किया गया।बरामद एक केन आईईडी बम 12 किलोग्राम का और दूसरा केन आईईडी बम 18 किलोग्राम का था। पुलिस का मानना है कि यह सुरक्षा बलों के काफिला को उड़ाने की नीयत से नक्सलियों ने बिछाकर रखा होगा।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद आईईडी को बम निरोधी दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
यह भी पढ़े: अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट, देश की हर आवाज सुनी जानी चाहिए: राहुल