Saturday, December 21, 2024

ललन सिंह बने जदयू के नए अध्यक्ष, आर सी पी सिंह की गई कुर्सी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली स्थित ऑफिस में हुई जिसमे ललन सिंह को जदयू का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. बैठक में सीएम नीतीश कुमार बैठक में मौजूद थे. साथ ही आरसीपी सिंह, केसी त्यागी, ललन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं की इस बैठक में : जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली स्थित ऑफिस में शुरू हो गई है. बैठक में पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसका ऐलान कर किया हैं. दरअसल, आरसीपी सिंह अभी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे वो केंद्र सरकार में मंत्री भी बन गए हैं। जदयू में अंदर खाने आरसीपी सिंह की जगह किसी और व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग उठ रही थी । इसके लिए एक व्यक्ति एक पद का हवाला दिया जा रहा था. मुंगेर सांसद ललन सिंह का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था। इसके अलावा पार्टी के लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और राज्य इकाइयों के प्रदेश अध्यक्ष भी इस बैठक में मौजूद रहे। बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा और यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई । साथ ही प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पर संगठन को मजबूत बनाने पर भी मंथन किया गया है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles