Friday, May 9, 2025

झारखंड : लातेहार में माइनिंग सर्वे कंपनी की साइट पर नक्सलियों का हमला, छह गाड़ियों और बड़ी मशीनों में लगाई आग

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी सीएमपीडीआई (सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट) के साइट पर धावा बोलकर दो ड्रिलिंग मशीन सहित आठ गाड़ियों में आग लगा दी।

सुदूर जंगलवर्ती इलाके में स्थित साइट पर अंजाम दी गई इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम रविवार सुबह मौके पर रवाना हुई है। वारदात को अंजाम देने वाले नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी भी शुरू की गई है। जानकारी के अनुसार, सीएमपीडीआई की ओर से चंदवा की चकला पंचायत अंतर्गत तोरीसात गांव में भूमिगत कोयला भंडार के सर्वे के लिए साइट चिन्हित किया गया था। यहां कंपनी की तकनीकी टीम की ओर से ड्रिलिंग और सर्वे के उद्देश्य से प्रारंभिक खनन का कार्य किया जा रहा था। इसमें कई श्रमिकों को भी लगाया गया था।

बताया गया कि शनिवार-रविवार की रात हथियारबंद नक्सली साइट पर पहुंचे और फायरिंग करके दहशत फैलाई। इसके बाद उन्होंने दो ड्रिलिंग मशीन, दो कार, दो पिकअप तथा दो ट्रकों में आग लगा दी। सभी वाहन जलकर राख हो गए। नक्सली लगभग एक घंटे तक उत्पात मचाते रहे। लातेहार जिले में भाकपा माओवादी, टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी), झारखंड जनसंघर्ष जनमुक्ति मोर्चा सहित कई नक्सली संगठन सक्रिय रहे हैं।

आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में इनमें से किसी एक संगठन का हाथ है। लातेहार के एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। पूरे इलाके में सघन छापेमारी शुरू की गई है। इससे पहले बीते बुधवार की रात भी लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसापाठ गांव में नक्सलियों ने सड़क निर्माण साइट पर हमला कर दो वाहनों को फूंक दिया था और वहां काम करने वाले मुंशी अयूब खान नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़े: पंजाब पुलिस ने दो जासूसों को गिरफ्तार किया, पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने का आरोप

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles