Friday, April 4, 2025

जदयू प्रवक्ता का सीएम ममता पर तंज, ‘दीदी को वामपंथ के भूत का सामना करना पड़ा’

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा। उन्होंने अप्रवासियों के मुद्दे पर इमिग्रेशन विधेयक का समर्थन किया। साथ ही, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव पर चुटकी ली।

लंदन में ममता बनर्जी के कार्यक्रम में एसएफआई छात्रों द्वारा गो बैक नारे लगाने पर नीरज कुमार ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी को वामपंथ के भूत का सामना करना पड़ा। अब कह रही हैं कि ये लेफ्ट वाले हैं, लेकिन लेफ्ट वाले तो उनके सहयोगी हैं, फिर अब परेशानी क्यों?”

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को लंदन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में अपने भाषण के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के छात्र नेताओं ने ‘गो बैक’ के नारे लगाए और बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दों पर सवाल किए।

वहीं, देश में अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए लाए गए इमिग्रेशन विधेयक का समर्थन करते हुए नीरज कुमार ने कहा, “ये विधेयक सही है। 140 करोड़ की आबादी वाले देश में कौन चाहेगा कि बाहर से आकर लोग यहां रहें?”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय बिहार दौरे को लेकर राजद की टिप्पणी पर नीरज कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, “बहुत अच्छी बात है कि केंद्र सरकार बिहार के विकास में योगदान कर रही है, लेकिन नवीं पास तेजस्वी यादव कहते हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला। उम्मीद है कि अमित शाह जी उन्हें राजनीति का सही ज्ञान जरूर देंगे।”

सड़क पर नमाज को लेकर चल रही बहस पर नीरज कुमार ने कहा, “ये राज्य का अपना मामला है, लेकिन बिहार ने मिसाल पेश की है। यहां इस मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है।”

ईद पर ‘सौगात ए मोदी किट’ भेंट किए जाने को लेकर भी खूब बयानबाजी हो रही है। उद्धव ठाकरे की टिप्पणी को लेकर नीरज कुमार ने कहा, “उन्होंने (उद्धव ठाकरे) आज तक किसी पर्व पर किसी को कोई सौगात दी है क्या? अगर प्रधानमंत्री मोदी ये सौगात दे रहे हैं, तो इसमें चुनाव कहां से आ गया? देश में अभी संसदीय चुनाव नहीं हो रहे, इसलिए ज्ञान का आतंक मत फैलाइए।”

यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने आरोप नहीं लगाया, बल्कि सच्चाई बयां की : प्रियंका चतुर्वेदी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles