Sunday, November 24, 2024

तेजस्वी के लीगल नोटिस पर जेडीयू नेता का पलटवार, कहा, ‘मैं अपने आरोप पर कायम हूं’

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली) बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा लीगल नोटिस भेजे जाने पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, तेजस्वी यादव ने अपने राजनीतिक जीवन में शायद पहली बार किसी को लीगल नोटिस दिया है। उन्होंने गलत नंबर डायल कर दिया है। अभी तो यह शुरुआत है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जल्द ही आपके द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस का जवाब दिया जाएगा। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि आपके पास भी सारे दस्तावेज होंगे और मेरे पास भी हैं। जनता की अदालत में चलते हैं, वहां दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।

नीरज कुमार ने चुनावी हलफनामे के आधार पर बताया कि तेजस्वी यादव पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरे ऊपर कोई मुकदमा नहीं है। यहां के कई थाना में उन पर मुकदमा दर्ज है। बिहार के साथ ही साथ दिल्ली में भी उन पर मुकदमा है। तेजस्वी यादव और उनके परिवार की तरह मुझे मुझे कोर्ट का मुंह नहीं देखना पड़ा है। तेजस्वी यादव से मैं कहना चाहता हूं कि जो भी मैंने कहा है, उस पर कायम हूं। आपके द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस का जवाब जरूर दूंगा। स्वर्गीय सुशील मोदी तो लालू लीला लिखे थे, हम तो ठग ग्रंथ लिखने वाले हैं।

बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 26 अक्टूबर को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि उन्होंने जेडीयू नेता नीरज कुमार को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। आठ पन्नों के इस कानूनी नोटिस में तेजस्वी यादव ने नीरज कुमार के आरोपों को पूरी तरह झूठा और निराधार बताया है। उन्होंने 10 दिन के अंदर मानहानि के मुआवजे के तौर पर 12 करोड़ 10 लाख रुपये की मांग की है। नीरज कुमार ने तेजस्वी पर वेतन घोटाले का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र : बांद्रा टर्मिनस स्टेशन हादसे को लेकर आनंद दुबे ने सरकार से पूछा सवाल, कौन है जवाबदेह?

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles