तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सेना ने कहा कि गुरुवार रात एलओसी के पार से आतंकवादियों ने पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की।
हालांकि भारत की ओर से प्रभावी फायरिंग से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।
सेना ने कहा, “कल रात पुंछ सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी। एलओसी पर हमारी तरफ से सैनिकों की प्रभावी गोलीबारी से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।”
सोमवार को पुंछ में सेना ने दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया।