तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। बिहार की वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज संसदीय सीट के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार की 8 सीटों पर 55.45 फीसदी वोटिंग हुई।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बाल्मिकीनगर में 58.25 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि पश्चिम चंपारण में 59.75 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 57.30 फीसदी, शिवहर में 56.30 फीसदी, वैशाली सीट पर 58.50 फीसदी, गोपालगंज में 50.70 प्रतिशत, सीवान में 52.50 फीसदी और महाराजगंज में 51.27 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सभी आठ सीटों पर कुल 55.45 फीसदी वोटिंग हुई। 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना 2024 में 3 प्रतिशत कम वोटिंग हुई।
बिहार में आज छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया। 8 सीटों पर कई दिग्गजों का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया। पूर्वी चंपारण से बीजेपी के मौजूदा सांसद राधामोहन सिंह, पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल, महाराजगंज सीट से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, शिवहर सीट से आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, सीवान संसदीय सीट से पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, आरजेडी से अवध बिहारी चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। 8 सीटों पर कुल 86 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता ने ईवीएम के माध्यम से ले लिया है। 04 जून को पता चल जाएगा कि किसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा।
बता दें कि छठे चरण में कुल 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों के अलावा दिल्ली की सभी सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, पश्चिम बंगाल कीआठ सीटों, ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार सीटों और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान संपन्न हो गया। उम्मीदवारों का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया।