Sunday, December 22, 2024

बिहार : कैमूर में 500 रुपये को लेकर बडे भाई ने नाबालिग भाई को पीट-पीटकर मार डाला

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है जहां महज 500 रुपये की खातिर बड़े भाई पर छोटे भाई को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मोहनिया थाना क्षेत्र के सोंधी गांव में शुक्रवार की शाम बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या महज इसलिए कर दी, क्योंकि वह उससे अपने 500 रुपये मांग रहा था। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और बड़े भाई ने अपने नाबालिग भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मोहनिया के थाना प्रभारी आर के यादव ने बताया कि बडे भाई रामू शर्मा का 500 रुपये की चोरी हो गई थी। उसने अपने छोटे भाई 15 वर्षीय सोनू शर्मा पर आरोप लगाया कि उसी ने पैसे की चोरी की है। बड़ा भाई जब छोटे भाई से चोरी किए गए पैसे करे वापस करने की मांग की तो आरोप है कि दोनों में विवाद हो गया और बडे भाई ने छोटे की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी कोणों से पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े: ढ़ाका नगर परिषद का चौक चौराहा नाले में तबदील, नगर परिषद तमाशाबिन

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles