Wednesday, January 22, 2025

अमित शाह की आईबी अधिकारियों के साथ अहम बैठक, आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ये बैठक आईबी मुख्यालय में रखी गई है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली स्तिथ आईबी मुख्यालय में हो रही ये बैठक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाली है। इसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह, आईबी अधिकारियों के साथ सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करेंगे। बैठक में देश के अलग अलग हिस्सों के आईबी अधिकारी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला और आईबी चीफ तपन डेका भी मौजूद रहेंगे।

सूत्रों ने बताया कि इस अहम बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, नार्को टेररिज्म समेत केंद्र और राज्य की एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बैठक में खुफिया जानकारी जुटाने के तंत्र को और ज्यादा बेहतर बनाने पर खास जोर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़े: देश के सबसे प्रदूषित शहरों में कटिहार नंबर वन, दिल्ली दूसरे नंबर पर

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles