तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। थाना भोजपुर पुलिस एवं एसओजी ग्रामीण गाजियाबाद ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 4 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से भारी मात्रा मे निर्मित, अर्ध-निर्मित अवैध असलाह व अवैध असलाह बनाने के उपकरण बरामद किया है। गाजियाबाद पुलिस ने होने वाले नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव के मद्देनजर बदमाशों को पकड़ने की मुहिम चला रखी है इसी मुहिम के पुलिस ने गाजियाबाद में छापेमारी की और अवैध असलाह की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यह फैक्ट्री बंद पड़े मकान में चलाई जा रही थी यहां से पुलिस को बड़ी संख्या में अर्ध निर्मित और निर्मित असलहे बरामद हुए हैं।
थाना भोजपुर पुलिस ने फरीदनगर इलाके में बने कांशीराम आवासीय योजना के अंदर बंद बड़े फ्लैट में चल रही इन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां पर आसलहों की डिलीवरी करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बाइक और कार को भी जब्त किया है।