तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शनिवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले हनुमानगढ़ी में माथा टेका और फिर राम लला का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 144 साल बाद इस महाकुंभ का अवसर आया है, सभी को जाना चाहिए।
इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि व्यक्ति जब पूजन दर्शन के लिए आता है तो बड़े शुद्ध मन से आता है। मैं भी शुद्ध मन से आया हूं कि राष्ट्र हमेशा बढ़ता रहे, यह हनुमान जी से प्रार्थना है। हनुमान जी से अधिक राष्ट्र को बढ़ाने में कोई उपयुक्त नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि मैं भी महाकुंभ में जाऊंगा क्योंकि 144 वर्षों बाद आया है। स्वाभाविक है कि इस बार के बाद संभव नहीं होगा कि यह अवसर मिल सके। सबको कुंभ में जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका पूजन करके शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री योगी बार-बार जाकर वहां की व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं। सबको वहां जाना चाहिए। कुंभ जाने के बाद अयोध्या में लोग काफी संख्या में आ रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि जब राम विराजमान हो गए तो सभी आएंगे। राम के विराजमान होते ही अयोध्या की भव्यता अपने आप बढ़ गई है। लोग राम की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब जब वह स्वयं आ गए हैं तो लोग आएंगे ही।
ज्ञात हो कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है। कई आस्थावान महाकुंभ की शुरुआत से ही महाकुंभ नगर में बने हुए हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़े: मिल्कीपुर में पीडीए की भी भागीदारी सुनिश्चित करे चुनाव आयोग : अजीत प्रसाद