तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों में जमकर गोली चली। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बीच वर्चस्व को लेकर हुई घटना में पांच पोकलेन में भी आग लगा दी गई।
बताया जाता है कि बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया बालू घाट पर बालू माफियाओं के बीच अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी की इस घटना से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय लोगों की माने तो इस दौरान बालू माफियाओं के बीच दोनों तरफ से 150 से 200 राउंड से भी ज्यादा फायरिंग की गयी।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बीच, अवैध खनन में लगे पांच पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
वैसे, यह कोई पहली घटना नहीं है कि नदी में अवैध खनन को लेकर गोलीबारी हुई हो। इससे पहले भी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नदियों में अवध बालू खनन को लेकर पटना, भोजपुर और सारण में भी छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े: बिहार : होटल मैनेजमेंट छात्र की गोली मारकर हत्या, गर्लफ्रेंड को उठाकर ले गए बदमाश