Wednesday, January 15, 2025

गिरिराज सिंह ने बिहार में भी ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की मांग की

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। चर्चित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का कई राज्यों में विरोध हो रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे यूपी में टैक्स फ्री (कर मुक्त) कर दिया है। अब इस फिल्म को बिहार में भी टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर बिहार सरकार से मांग की है कि इस फिल्म को यहां भी टैक्स फ्री कर दिया जाए।

बिहार के बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘द केरल स्टोरी’ को यूपी की तर्ज पर बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए।

इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा कि द केरल स्टोरी फिल्म यूपी में टैक्स फ्री की जाएगी। इधर, पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस फिल्म को तमिलनाडु में भी बैन किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद कर्नाटक की एक रैली में द केरल स्टोरी की सराहना करते हुए कहा था कि यह फिल्म आतंकवाद को बेनकाब करेगी।

द केरल स्टोरी फिल्म हिंदू, ईसाई या किसी दूसरे धर्म की लड़कियों का धर्मांतरण कर मुस्लिम बनाने और फिर आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों के लिए काम करने को मजबूर करने के विषय पर बनाई गई है।

यह भी पढ़े: खड़गे, राहुल, प्रियंका ने कर्नाटक में 85 जनसभाएं, रोड शो किए

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles