Thursday, January 9, 2025

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरडी पहुंचकर किए साईं बाबा के दर्शन

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए। कोविंद ने साईं मंदिर में पूजा अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत भी की।

दर्शन के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने मीडिया से बातचीत में कहा, “नया साल आ रहा है और मैं इसे अपने सौभाग्य के रूप में मानता हूं कि नव वर्ष के पहले दिन मुझे बाबा के दर्शन करने का अवसर मिला। मैंने बाबा से ना सिर्फ देशवासियों, बल्कि पूरी मानवता के लिए सुख, शांति, और समृद्धि की कामना की। वर्तमान में दुनिया और हमारा देश कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और मैंने बाबा से उन चुनौतियों का समाधान मांगा।”

उन्होंने आगे कहा, “उम्मीद है कि वर्ष 2025 सभी के लिए खुशहाल और समृद्ध होगा। इसके साथ ही, तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने पर भी मैं आशीर्वाद चाहता हूं, ताकि यह सरकार देश के हित में और लोगों की भलाई के लिए काम कर सके।”

नए साल पर देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु जुटते हैं। पूरा वर्ष सुखमय हो भगवान का आशीर्वाद बना रहे इसी सोच के साथ मंदिरों और पूजा स्थलों में जाते हैं।

शिरडी में भी देश भर से भक्तगण जुटते हैं। उत्तर प्रदेश के काशी से भी कई श्रद्धालु पहुंचे। कुछ पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से भी मिले। इस मुलाकात को उन्होंने अविश्वसनीय बताया।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्रियों का विश्लेषण : चंद्रबाबू नायडू सबसे अमीर, ममता बनर्जी सबसे गरीब, रेवंत रेड्डी पर सर्वाधिक मामले

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles