Saturday, December 21, 2024

लुधियाना जिला अदालत में विस्फोट में दो लोगों की मौत, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। पंजाब के लुधियाना में बृहस्पतिवार को जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ। उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और बचाव कार्य जारी है। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने लुधियाना जाएंगे।

चन्नी ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से कहा, ‘‘ लुधियाना में विस्फोट हुआ है… मैं सीधे लुधियाना ही जा रहा हूं।’’

उन्होंने कहा ‘‘ कुछ देश विरोधी तथा राज्य विरोधी ताकतें इस तरह के घिनौने कृत्यों को अंजाम देने की कोशिश कर रही हैं….इसको लेकर सरकार सतर्क है और लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए।’’

चन्नी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम विस्फोट जांच के लिए स्थल से नमूने एकत्र करेगी।

प्राथमिक जांच से जुड़े एक सवाल पर भुल्लर ने कहा कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। जांच जारी है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles