Friday, December 27, 2024

ढाका में नशीली दवाओं के रैकेट का बड़ा खुलासा, असम की दंपती समेत तीन गिरफ्तार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। मोतिहारी जिला के ढाका नगर परिषद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाओं के रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बरामद किया है. पुलिस ने असम की एक दंपति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसका तार पूर्वांचल के राज्य असम से जुड़ा हुआ है. दंपती के साथ पचपकड़ी स्थित एक दवा दुकान के दुकानदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है

नशीली दवाओं के रैकेट का खुलासा करते हुए सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एक दंपती द्वारा बस से ड्रग्स की बड़ी खेप ले जाने की जानकारी ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार को मिली. जिस सूचना के आधार पर छापेमारी कर दंपती की तलाशी ली गई तो उनके पास से ग्यारह पॉलीथिन में काफी मात्रा में दवाओं के कैप्सूल बरामद किए गए. जिसकी जांच ड्रग इंस्पेक्टर से करायी गई. जांच में सभी दवाएं प्रतिबंधित ट्रामाडोल के निकले.

गिरफ्तार दंपती की पहचान असम के रहने वाले हजरत अली और उसकी पत्नी मजरीन मेधा के रूप में की गई है. सिकरहना डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर दंपति के पास से ग्यारह पॉलीथिन में प्रतिबंधित दवाएं मिली है. कृष्ण बिहारी साह के मेडिकल स्टोर से भी काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई है. बरामद दवाओं का कुल वजन आठ किलो नौ सौ ग्राम है. उसके बाद पूछताछ के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर के साथ पचपकड़ी हीरापट्टी स्थित गुप्ता मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई. जिसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई.

सिकरहना डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर दंपति के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. असम की एक दंपती के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कृष्ण बिहारी साह के मेडिकल स्टोर से भी काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई है. बरामद दवाओं का कुल वजन आठ किलो नौ सौ ग्राम है.”

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles