Tuesday, September 24, 2024

नैशनल हेराल्ड केस: दिल्ली पुलिस पर कांग्रेस मुख्यालय में घुस मारपीट करने का लगा आरोप, देशभर में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, भवनों का होगा घेराव

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है, दूसरी ओर कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर जबरन कांग्रेस मुख्यालय में घुस कर पार्टी के नेताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन करने का एलान किया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया, दिल्ली पुलिस मोदी सरकार की पिट्ठू बन गई है। पुलिस अब सभी हदें पार कर गई है। दरवाजे तोड़कर नेताओं को पीटना यह दशार्ता है कि सविधान की धज्जियाँ उड़ा दी है।हमारे सब्र का इंतिहान न लें, किस आधार पर पुलिस मुख्यालय में घुसे? कैसे नेताओं को पीट सकती है? जवाब और हिसाब सरकार और पुलिस को देना होगा।

सुरजेवाला ने सभी पुलिस अधिकारियो को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है और सभी पुलिस अधिकारीयों पर इंक्वोयरी बैठें।

कांग्रेस ने इसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने आह्वान किया है, सुरजेवाला ने बताया, पुरे देश मे आज चार बजे विरोध करेंगे, कल सभी भवनों का घेराव करेंगे और परसों जिला मुख्यालों पर प्रदर्शन करेंगे।

दरअसल दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों ने कांग्रेस दफ्तर के अंदर घुस कार्यकतार्ओं को हिरासत में लेने का प्रयास हुआ जिसके बाद कार्यकतार्ओं में नाराजगी दिखाई पड़ी।

राहुल गांधी सुबह करीब 11बजे राहुल ईडी दफ्तर पहुंचें, ईडी पिछले दो दिनों से पूछताछ कर रही है और आज तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है। राहुल की ईडी में पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एहतिहातन अकबर रोड को बंद कर रखा है ताकि कांग्रेस कार्यकतार्ओं को प्रदर्शन करने से रोका जा सके।

राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी को भी ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए इसी महीने बुलाया है। ईडी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट को ट्रायल कोर्ट द्वारा संज्ञान में लिए जाने के बाद इन नेताओं के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस दर्ज किया था।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles