Thursday, September 19, 2024

नगर निगम चुनाव में मिली करारी हार के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया पद से इस्तीफा

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। भाजपा के तमाम कद्दावर नेताओं के दिल्ली एमसीडी चुनावी रणभूमि में कूदने और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के लाखों लुभावने वायदे के बावजूद भी दिल्ली की जनता ने एमसीडी चुनाव में भाजपा को नकार दिया है, और भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है, इस ग़म को लेकर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आदेश गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंप दिया है.

बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आदेश गुप्ता के इस्तीफे के बाद वीरेंद्र सचदेवा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. सचदेवा अगले अध्यक्ष की नियुक्ति तक कामकाज संभालेंगे. एमसीडी चुनाव में भाजपा ने 250 वार्डों में से 104 सीटें जीती थीं. जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 134 पर जीत हासिल की थी. एमसीडी चुनाव में बीजेपी वहां भी सीट नहीं निकाल सकी थी, जहां आदेश गुप्ता रहते हैं. इस बारे में आदेश गुप्ता ने कहा था कि इलाके तो सांसदों और विधायकों के होते हैं. आदेश गुप्ता के इस बड़बोले बयान के बाद जब भाजपा को हार मिली तो आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा देना ही मुनासिब समझा।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles