Wednesday, May 14, 2025

बिहार में रेलवे पटरी पर युवक-युवती का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के जमुई जिले के झाझा रजला रेलखंड पर मंगलवार को पुलिस ने युवक और युवती का शव बरामद किया है। संभावना है कि ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हुई है। प्रथम दृष्ट्या पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने सुबह सतीघाट दुधीजोर पुल के पास से युवक-युवती का शव बरामद किया। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया निवासी प्रमोद कुमार और गुगुलडीह की रहने वाली बबिता कुमारी के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों सोमवार से अचानक लापता हो गए थे और मंगलवार को इनका शव मिला है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़े: आईएस साजिश मामला : 15 को गिरफ्तार करने के बाद एनआईए ने कर्नाटक के कारोबारी को लिया हिरासत में

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles