तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले जहां लालू राबड़ी और मीसा भारती को राहत देते हुए कोर्ट ने जमानत दी है, वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कोर्ट से झटका लगा है।जॉब के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई समन को रद्द करने के लिए एक याचिका दायर की थी, जिसे गुरुवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को 25 मार्च को दिल्ली के सीबीआई दफतर में सुबह 10.30 बजे पेश होना का आदेश दिया है। सीबीआई की तरफ से तेजस्वी को थोड़ी राहत मिली है। इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई की तरफ से कोर्ट को आश्वस्त किया गया है कि वह तेजस्वी यादव को गिफ्तार नहीं करेगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि 25 मार्च को तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर जाएं।
विदित हो कि बुधवार को जमीन के बदले जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव राबड़ी देवी एवं मिसा भारती को जमानत दी है और आज तेजस्वी नेम सीबीआई द्वारा जारी किए गए समन को खारिज करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर किया लेकिन कोर्ट ने समन खारिज याचिका को रद्द करते हुए तेजस्वी को यह आदेश दिया है कि 25 मार्च को सीबीआई दफ्तर जाएं।
ज्ञात हो कि जब से यह पूरा प्रकरण सामने आया है यानी जमीन के मामले नौकरी दिए जाने को लेकर सीबीआई और ईडी ने लालू परिवार के कई ठिकानों पर छापे मारे तब से सीबीआई लगातार तेजस्वी यादव को समन भेजकर दफ्तर बुला रही है, तेजस्वी यादव अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए अभी तक सीबीआई दफ्तर नहीं गए हैं। इस बीच सीबीआई के अधिकारी की तरफ से एक बयान सामने आया था कि हमने 3 बार लगातार तेजस्वी यादव को समन भेजा लेकिन तेजस्वी सीबीआई दफ्तर नहीं पहुंचे जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि तेजस्वी छानबीन में सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनके इस रवैया के विरुद्ध एजेंसी कार्रवाई भी कर सकती है यानी उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
सीबीआई के इसी समन को खारिज करने के लिए तेजस्वी ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील किया था लेकिन कोर्ट ने तेजस्वी की याचिका को खारिज कर दिया है। अब तेजस्वी को हर हाल में 25 मार्च को सीबीआई दफ्तर जाना होगा अब देखने वाली बात यह होगी कि सीबीआई पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है।
पिछले दिनों ईडी में तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की थी जिसमें यह खबर आई थी कि तेजस्वी यादव के घर से भारतीय एवं विदेशी मुद्रा और सोने सहित 300 करोड़ का सामान जप्त हुआ था, कुछ ऐसे कागजात पाए गए थे जिससे यह पता चलता है कि लालू यादव ने परिवार सहित कई अन्य लोगों के नाम पर लोगों से मार्केट से एक चौथाई दाम पर जमीने ली थी।
सीबीआई या ईडी की छापेमारी की खबरें लगभग सभी अखबारों एवं न्यूज़ चैनलों ने प्रकाशित किया था लेकिन सीईडी द्वारा छापेमारी में जब किए गए सामानों का सीजन लिस्ट अब तक प्रकाशित नहीं हो सका है। जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने बयान दिया था कि यदि ईडी ने छापेमारी में 300 या उससे अधिक करोड़ की संपत्ति मेरे घर से बरामद की है तो उसका सीजर लिस्ट कहां है, तेजस्वी ने कहा कि मेरे घर से छापेमारी में कुछ नहीं मिला है यह सब भाजपा वालों की तरफ से फैलाया गया अफवाह है।
हां यह मामला है कि जमीन के बदले नौकरी को लेकर लालू परिवार के विरुद्ध दिल्ली के कोर्ट में मुकदमा चल रहा है अब अदालत या एजेंसियों के छानबीन में क्या मामला सामने आता है यह भविष्य की बात है।