Thursday, January 16, 2025

बिहार के शेखपुरा में कोचिंग टीचर की गोली मार कर हत्या

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)।  बिहार के शेखपुरा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने कोचिंग सेंटर के एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। घटना उस समय हुई जब नीलेश कुमार बुधवार की रात बरबीघा स्थित कोचिंग संस्थान से बाइक से घर लौट रहे थे।

बरबीघा-महूस रोड पर, उन्हें दो बंदूकधारियों ने रोका, जिन्होंने उनसे उनका हेलमेट उतरवा दिया और उनमें से एक ने उनकी कनपटी पर बिल्कुल नजदीक से गोली मार दी।

जब नीलेश कुमार जमीन पर गिर पड़े तो दूसरे बदमाश ने भी उन्हें चार गोली और मारी और फरार हो गए।

नीलेश महुस थाना क्षेत्र के धरमपुरा गांव का रहने वाले थे।

जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े: बिहार के गया में बम हमले में भाजपा नेता बाल-बाल बचे

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles