Saturday, April 12, 2025

राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हो रहे मुकदमे : तेजस्वी यादव

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ पर कहा है कि यह एक कानूनी व्यवस्था है और “हम उसका पालन करने वाले लोग” हैं।

राजद नेता ने बुधवार को कहा, “वे बुलाते हैं, हम लोग जाते हैं, लेकिन होना कुछ नहीं है। स्वाभाविक है, अगर हम राजनीति में नहीं होते तो क्या यह मुकदमे होते? हम राजनीति में हैं, इसलिए राजनीतिक षड्यंत्र के हिसाब से मुकदमा किया जा रहा है, हालांकि इससे फर्क नहीं पड़ता है।”

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब दिल्ली का चुनाव खत्म हुआ था, उसके बाद ही उन्होंने कह दिया था कि अब भाजपा की सभी टीमें और आईटी सेल बिहार का रुख करेंगी।

तेजस्वी यादव ने कहा, “वैसे हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कोई आए, कोई जाए, हमको फर्क नहीं पड़ता। अब तो गिनती भी भूल गए होंगे कि कितनी बार मुझे, लालू यादव और मेरी मां को ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग ने बुलाया है। किसी को याद नहीं है। जब-जब बुलाएगी, तब-तब जाएंगे। कानून का पालन करते हैं। ये लोग घबराने वाले लोग हैं, घबराते रहें। इन लोगों को डर है। लेकिन ये कुछ भी करें, जितना भी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करेंगे, हम लोगों को अपनी सोच के हिसाब से तंग करेंगे, हम लोग उतने ही मजबूत होंगे और उतनी ही मजबूती से बिहार में सरकार बनाएंगे।”

राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह लगातार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के 20 साल के शासनकाल में 60 हजार हत्याएं और 25 हजार बलात्कार की घटनाएं हुईं। यह एनसीआरबी का आंकड़ा है। बिहार में पूरी तरह से अपराधी मस्त, बेलगाम घूम रहे हैं। बिहार में “अपराधी चेतनावस्था में है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं”।

यह भी पढ़े: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार से पूछताछ पर राजद ने भाजपा पर साधा निशाना, सत्ता पक्ष ने बताया कानूनी प्रक्रिया

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles