Friday, January 17, 2025

पटना के अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, रात में चला तलाशी अभियान

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार की राजधानी पटना के मेदांता अस्पताल को उड़ा देने की मिली धमकी के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। सूचना के बाद गुरुवार देर रात तक पुलिस अस्पताल परिसर में तलाशी अभियान चलाया, जहां किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में एक अनजान शख्स ने फोन कर देश भर के सभी मेदांता अस्पताल को उड़ाने की धमकी देते हुए कहा कि सभी अस्पतालों में बम रख दिया गया है।

पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल को इसकी सूचना मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल बम स्क्वॉड और श्वान दस्ते के साथ तलाशी प्रारंभ की।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जांच के बाद यह सूचना अफवाह निकाली। पुलिस ने देर रात तक अस्पताल परिसर के चप्पे चप्पे की तलाशी ली, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े: बिपरजॉय गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा : आईएमडी

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles