तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा उगाही के खुलासे को लेकर आप पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि केजरीवाल के मंत्री ने जेल में बंद एक ठग से भी उगाही कर ली, महाठगी कर ली और अब यह आम आदमी पार्टी ठग पार्टी बन गई है।
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखी गई चिट्ठी का हवाला देते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि सुकेश चंद्रशेखर, जिस पर कई मुकदमे दर्ज है उसे राज्य सभा सांसद बनाने और दक्षिण भारत में बड़ा नेता बनाने के नाम पर आम आदमी पार्टी ने 50 करोड़ रुपये ले लिए।
पात्रा ने पत्र में लगाये गए आरोपों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से प्रोटेक्शन मनी के रूप में केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन ने दस करोड़ रुपये की उगाही की।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आप नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटले में आरोपी है तो वहीं जेल में बंद एक मंत्री सत्येंद्र जैन, ठग सुकेश चंद्रशेखर से उगाही कर रहे हैं। राजनीति को बदलने आई आम आदमी पार्टी अब ठग पार्टी बन गई हैं और बहुत जल्द तीन यार तिहाड़ जेल में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़े: अमित शाह आज से 2 दिवसीय हिमाचल दौरे पर, करेंगे 6 रैलियां