Monday, September 16, 2024

लखीमपुर हिंसा मामला: BJP सांसद वरुण गांधी की मांग- दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करे पुलिस

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरूण गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्रशासन से लखीमपुर खीरी में किसानों को कथित तौर पर गाड़ी से कुचले जाने के मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।’’

उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी संलग्न किया है, जिसमें एक गाड़ी किसानों को कुचलती हुई जाती दिखाई दे रही है।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वरूण गांधी ने सोमवार को लखीमपुर खीरी की घटना को ‘‘हृदय-विदारक’’ करार देते हुए घटना में ‘‘शहीद’’ हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

उन्होंने इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्यवाही की मांग की थी।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles