Tuesday, December 24, 2024

बिहार : पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। विपक्ष बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार को घेरता रहा है।

इस बीच, पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के एक सुनसान खेत से पुलिस ने रविवार को एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह सूचना दी कि वीर बाजार के पूर्व बेलदारीचक के पास रोड किनारे खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इसी सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवक के सिर में तीन गोलियों के निशान पाए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या के पूर्व इसके साथ मारपीट की गई है।

घटनास्थल पर पहुंचे मसौढी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कन्हैया सिंह ने बताया कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है। शव के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए हैं। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर छानबीन करने में जुटी है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों ने युवक की अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेंक दिया होगा। मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़े: बिहार : समाजसेवी और व्यवसायी संजीव मिश्रा ने थामा वीआईपी का दामन, मुकेश सहनी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles