Monday, May 12, 2025

बिहार : ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत, कई घायल

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि 4 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, सहरसा जिले के बसनही थाना अंतर्गत भद्दी दुगार्पुर के कुछ लोग सोमवार की सुबह एक ऑटो पर सवार होकर भागलपुर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

इसी दौरान चौसा थाना क्षेत्र स्टेट हाईवे-58 पर घोषई गांव के पास एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में चार से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

इधर, घटना से आक्रोशित लोग मृतकों के परिजनों को मुआवजा की मांग को लेकर जमकर हंगामा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: बिहार में पानी से जुड़ी हिंसा में 112 लोगों की जान गई : भाजपा विधायक

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles