Monday, December 23, 2024

बिहार : तेजस्वी ने मंत्रियों के लिए जारी किया निर्देश, भाजपा ने कसा तंज, ‘ऐसे लोग तो हर शाख पर बैठे हैं’

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को राजद कोटे के सभी मंत्रियों के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश में उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे। इधर, भाजपा ने इस निर्देश को लेकर तंज कसते हुए कहा कि “इस निर्देश का पालन कौन करेगा। ऐसे लोग तो हर शाख पर बैठे हैं।”

तेजस्वी ने अपने निर्देश में मंत्रियों से कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देने का निवेदन किया है।

राजद नेता ने अपने दल के सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे। सादगी से पेश आते हुए सभी जाति, धर्म के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करें।

उन्होंने से सभी से भेंट स्वरूप किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने को कहा है। उन्होंने अपने कार्यो को ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं।

इधर, भाजपा ने तेजस्वी के इस निर्देश को लेकर तंज कसा है। भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि स्क्रिप्ट बहुत अच्छा है। पढ़ने-सुनने में अच्छा लग रहा है। लेकिन कौन पढ़ेगा, कौन सुनेगा, कौन समझेगा और किसको समझाएंगे।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “एक ही काफी है, यहां तो हर शाख पर बैठा है।” बिहार व बिहार की जनता के सम्मान में राजद के मंत्रियों से अपील करता हूं कि आपके आदेश का पालन करें।

यह भी पढ़े: गुजरात चुनाव: विजय रूपाणी की राजनीति का डोर भाजपा नेतृत्व के हाथों में, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles