Thursday, May 15, 2025

बिहार : सेनुवारिया बीओपी में तैनात एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के सेनुवारिया बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने अपने ही सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एसएसबी 47वें बटालियन में तैनात राजकुमार चौधरी (29) ने गोली मार आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार की शाम 7:45 बजे की है। बताया जाता है कि मृतक असम के सोनितपुर जिला के तेजपुर थाना के कमारबस्ती निवासी स्वर्गीय रघुनाथ चौधरी के पुत्र थे।

राजकुमार चौधरी ने वर्दी में ही अपने इंसास राइफल से गले में गोली मारकर आत्महत्या की है। उनके शरीर के पास ही इंसास राइफल गिरा था। राइफल को जब्त कर लिया गया है। वहीं, मृत जवान के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार की रात ही जीएमसीएच में कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को एसएसबी के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। शव को उनके पैतृक आवास भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की लोकसभा सदस्यता की बहाली को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई की स्थगित

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles