Tuesday, December 24, 2024

बिहार : समाजसेवी और व्यवसायी संजीव मिश्रा ने थामा वीआईपी का दामन, मुकेश सहनी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच समाजसेवी और व्यवसायी संजीव मिश्रा शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए। पटना में आयोजित समारोह में वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया।

पनोरमा ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष संजीव मिश्रा का पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। सबसे अच्छी बात है कि इस पार्टी की लोकप्रियता सभी समाज और जातियों तक बढ़ी है, यही कारण है कि सभी समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि संजीव मिश्रा और उनके समर्थकों के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी। मिश्रा 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में छातापुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली थी। अब वह महागठबंधन में शामिल होने के लिए मुकेश सहनी के साथ जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि महागठबंधन के टिकट पर वह 2025 में छातापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

पार्टी का दामन थामने के बाद संजीव मिश्रा ने कहा कि मुकेश सहनी से उनका संबंध काफी पुराना है। ये जीरो से हीरो किस तरह बने हैं, वह मुझे बहुत प्रभावित करता है। सभी लोगों को इनसे कुछ सीखने की जरूरत है। उन्होंने सहनी की तारीफ करते हुए कहा कि मुकेश सहनी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। उनकी सबसे बड़ी ताकत, संघर्ष करने की क्षमता है और इसी का मैं कायल हूं।

उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी उसका वे पूरी मेहनत से निर्वहन करेंगे। वीआईपी अक्सर निषादों के विकास की बात करती है ऐसे में ब्राह्मण जाति से आने वाले संजीव मिश्रा को वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करना बड़ी बात मानी जा रही है।

यह भी पढ़े: किसानों के ‘दिल्ली मार्च’ से पहले बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles