Sunday, December 22, 2024

बिहार: पीएम की मौजूदगी में तेजस्वी के संबोधन में अटकने पर राजद ने दी सफाई, भाजपा ने कसा तंज

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार विधानसभा भवन में शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण समारोह में नेता विपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान अटकने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बीच, राजद ने अब तेजस्वी के संबोधन के दौरान अटकने के कारण पर सफाई दी है। दरअसल, इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बाद तेजस्वी यादव लोगों को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद थे। इस दौरान तेजस्वी भाषण को पढ़ते हुए कई बार अटकते हुए देखा गया है। इसके बाद विरोधी जमकर निशाना साध रहे हैं।

इस बीच, राजद ने बुधवार को सफाई दी है। राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव की बायीं आंख में कुछ समस्या आ गई है। उन्होंने कहा कि इसे दूसरे तरीके से नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद अस्पताल में भर्ती है और वे इस मौके पर आए, इसकी प्रशंसा होनी चाहिए।

अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने दो मांगे भी रखीं हैं।

इधर, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने तेजस्वी यादव द्वारा संबोधन के समय नर्वस दिखने और लड़खड़ाने पर उनसे सहानुभूति जताई है। निखिल आनंद ने कहा की राजनीति अपनी जगह है लेकिन बिहार के नेता विपक्ष का सम्मान भी बिहार के सम्मान से जुड़ा है इसलिए उनका मजाक नहीं उड़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा 100 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर नेता विपक्ष को पूरी तैयारी से संबोधन के लिए आना चाहिए था। निखिल ने कटाक्ष करते हुए सभी लोगों से अपील की है कि बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए घटिया संबोधन के लिए उनका मजाक न उड़ाए, क्योंकि इससे बिहार की छवि धूमिल होती है।

निखिल आनंद कहा कि तेजस्वी यादव पर भड़ास निकालने की बजाए हमसभी को मिलकर उस घटिया स्क्रिप्ट लिखने वाले की तलाश करनी चाहिए जिसको पढ़कर तेजस्वी यादव की तुलना राहुल गांधी से पूरे देशभर में हो रही है।

निखिल आनंद ने राजद को सलाह देते हुए कहा कि पार्टी में तेजस्वी यादव के शुभचिंतक नेताओं से आग्रह है की वर्तमान स्क्रिप्ट राइटर को पद से हटा दिया जाए और नया स्क्रिप्ट राइटर बहाल किया जाए जो साफ एवं सुंदर लिखे और साथ ही संबोधन से पहले धाराप्रवाह शुद्ध बोलने की तेजस्वी जी को अच्छी प्रैक्टिस करा सके।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: नोएडा में अवैध रूप से रह रहे 14 चीनी नागरिक हिरासत में लिए गए

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles