Tuesday, October 22, 2024

बिहार: गया में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन को फूंका

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के नक्सल प्रभावित गया के भदवर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मंगलवार की रात सड़क निर्माण में लगी एक पोकलेन (समतल करने वाली मशीन) मशीन में आग लगा दी और फरार हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस इस घटना को लेवी (रंगदारी) से जोड़कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि डुमरिया प्रखंड के पिपरवार गांव के पास एक निजी कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार की रात हथियारबंद नक्सलियों का एक दल सड़क निर्माणस्थल पर पहुंचा और वहां कार्य में लगे पोकलेन मशीन को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया।

नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा भी चिपकाया है जिसमें नक्सलियों के द्वारा लिखा गया है कि कंस्ट्रक्शन के मुंशी व ठेकेदार के द्वारा कॉल नहीं उठाया गया था, जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।

गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम ²ष्टया मामला लेवी (रंगदारी) से जुड़ा है, जहां नक्सलियों के द्वारा कंपनी के ठेकेदार व मुंशी से लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों द्वारा फोन किया जा रहा था।

बताया जाता है कि इसको ठेकेदार द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था, इसको लेकर ही नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles