Wednesday, May 14, 2025

बिहार : घर में सो रही मां-बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में घुसकर सो रही मां और बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बालापुर गांव निवासी बबलू की पत्नी अनीता यादव (38) और उसकी बेटी सोनी (5) अपने घर में शुक्रवार की रात सो रही थी, इसी दौरान अपराधी घर में घुसे और दोनों को हत्या कर दी। शनिवार सुबह घटना की जानकारी तब मिली जब बहुत देर तक अनीता अपने कमरे से बाहर नहीं निकली।

परिजनों का कहना है कि रात कुछ लोग छत के रास्ते घर में घुस गए होंगे और वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद घर की कुंडी बाहर से बंद कर दी।

औद्योगिक थाना के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को भी बुलाया गया है। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: शराब नीति घोटाला मामला: केजरीवाल करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles