Sunday, January 19, 2025

बिहार के मंत्री ने एसपी को पत्र लिखकर जताई हत्या की आशंका, केस दर्ज

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के सहकारिता मंत्री और बेलागंज के विधायक सुरेंद्र यादव ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने इसकी जानकारी गया के पुलिस अधीक्षक को एक पत्र के माध्यम से दी है।

मंत्री ने आरोप लगाया है कि धनवंत सिंह राठौर ने मेरी हत्या करने वालों को 11 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की है, जिससे उनकी जान को खतरा है।

इस बीच, इस मामले की एक प्राथमिकी गया के रामपुर थाना में दर्ज कर ली गई है।

सुरेंद्र यादव ने गया एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने उनकी हत्या के लिए उकसाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

वीडियो में राठौर ने मंत्री को अपराधी बताते हुए सार्वजनिक घोषणा की है कि जो व्यक्ति मंत्री यादव की हत्या करेगा उसे 11 करोड़ रुपए की राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी।

मंत्री ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है। इधर, रामपुर के थाना प्रभारी रवि कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले की एक प्राथमिकी रामपुर थाने में दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढ़े: बिहार : रिल्स बनाने के चक्कर में 3 किशोरों की नदी में डूबने से मौत

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles