तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। शिक्षक आंदोलन का मुद्दा मंगलवार को विधान परिषद में भी उठा। इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आंदोलनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्होंने कोई तिथि नहीं बताई।
विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्यों ने शिक्षकों के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षक प्रतिनिधियों से मिलेंगे और उनसे बात करेंगे। वो इसकी खुद पहल करेंगे।
विधानमंडल में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने भड़कते हुए कहा कि जब शिक्षक प्रतिनिधि अपने अधिकार के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं तो उन पर दमनात्मक कार्रवाई क्यों हो रही है। चौधरी ने कहा कि एक ओर कहा जा रहा है कि शिक्षक प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री बात करेंगे और दूसरी तरफ आंदोलनकारी शिक्षकों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने इसे तानाशाही बताते हुए कहा कि शिक्षकों की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़े: बिहार विधानसभा में भाजपा का जोरदार हंगामा, तेजस्वी के इस्तीफे की मांग, कार्यवाही स्थगित