Saturday, May 17, 2025

बिहार : निजी फाइनेंस कंपनी में लूटपाट, विरोध करने पर एक को मारी गोली

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी में लूटपाट की। सायरन बज जाने के कारण हालांकि बड़ी रकम लुटेरों के हाथ नही लग सकी।

इस बीच, लूट का विरोध कर रहे एक कर्मी को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास अपराधियों ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी को निशाना बनाया। इस दौरान छह से सात अपराधी कार्यालय में घुसे और कर्मियों को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया।

श्रीराम फाइनेंस के कर्मी बबलू कुमार ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसी बीच, जब सायरन बजने लगी तो सभी बदमाश फरार हो गए।

इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। उन्होंने बताया कि सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस की टीम छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े: बिहार में एटीएम काटकर चोरों ने उड़ा लिए 23 लाख रुपए

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles