Tuesday, November 26, 2024

बिहार : रुपौली उपचुनाव में जदयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को बनाया उम्मीदवार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जदयू ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। जदयू ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए कलाधर प्रसाद मंडल को प्रत्याशी बनाया है।

जदयू प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने घोषणा करते हुए कहा कि रुपौली जदयू की सीट रही है और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्णय के बाद कलाधर प्रसाद मंडल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

उन्होंने रुपौली उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि हाल में ही संपन्न लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

उल्लेखनीय है कि रुपौली से विधायक बीमा भारती लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से राजद के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थी। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव से कुछ ही दिन पहले वे जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुई थी।

महागठबंधन की ओर से भाकपा ने यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से भाकपा ने यहां से चुनाव लड़ा था, लेकिन जदयू की बीमा भारती जीत गई थीं। इसके बाद इस उपचुनाव में भाकपा ने फिर इस सीट पर दावा ठोंका है।

इस सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है। शुक्रवार से उपचुनाव के लिए नामांकन दर्ज करने का काम शुरू हो गया है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles