Sunday, November 24, 2024

बिहार : जन सुराज पार्टी ने बेलागंज, इमामगंज के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार की चार विधनासभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में उप चुनाव होने वाला है। इस उपचुनाव को लेकर जनसुराज पार्टी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को बेलागंज और इमामगंज सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी।

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन और इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान को प्रत्याशी बनाया है।

प्रोफेसर खिलाफत हुसैन मिर्जा गालिब कॉलेज में 2002-2017 से गणित के विभागाध्यक्ष रहे हैं। उनके पुत्र मुजफ्फर अहमद अरमान मिर्जा गालिब कॉलेज में फारसी के शिक्षक हैं। इधर, डॉक्टर जितेंद्र पासवान एक शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। ये पूर्व में पंचायत समिति के प्रतिनिधि और मुखिया प्रतिनिधि रह चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि जन सुराज ने बिहार की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। चार में तीन सीटों पर जन सुराज ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पहले ही तरारी विधानसभा सीट से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्रीकृष्ण सिंह के नाम की घोषणा की थी।

प्रशांत किशोर ने जन सुराज के उम्मीदवार के चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि जन सुराज मजबूत लोगों को नहीं चुनता, जन सुराज सही लोगों का चयन करता है। जन सुराज योग्यता के साथ-साथ स्वच्छ छवि वाले, जनता के बीच रहे और बिहार को बेहतर बनाने का संकल्प रखने वाले लोगों को अपना उम्मीदवार बनाता है। उम्मीदवार का चयन अन्य पार्टियों की तरह पैसे लेकर या पटना के एक कमरे में बैठकर नहीं किया जाता और न ही पारिवारिक पार्टियों की तरह सिर्फ नेताओं के बच्चों को मौका दिया जाएगा।

गौरतलब है कि तरारी में सीपीआई के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में राजद के सुरेंद्र यादव, इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी और रामगढ़ में राजद के सुधाकर सिंह के लोकसभा पहुंच जाने से ये चारों सीटें खाली हुई हैं। सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने जनसुराज पार्टी की घोषणा की थी। इस उपचुनाव में जनसुराज पार्टी जोरशोर से लगी हुई है।

यह भी पढ़े: हिन्दू समाज एकजुट होगा तो देश मजबूत बनेगा : तारकिशोर प्रसाद

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles