Friday, April 4, 2025

बिहार : होटल संचालक पंकज के अपहरण के मामले का खुलासा, साथियों ने ही रची थी साजिश

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के दानापुर के एक होटल संचालक पंकज कुमार के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे बाद सुलझा ली है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की साजिश खुद उसके मित्रों ने ही रची थी। मामले में मनेर से अपहृत पंकज को बरामद कर उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दानापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हवाला के जरिए 25 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर पहले बनारस में एक व्यक्ति का अपहरण किया गया था। उसी कड़ी में दानापुर से होटल संचालक पंकज का भी अपहरण कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल की रात होटल मालिक पंकज का अपहरण हुआ था। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद पांच घंटे की कार्रवाई में मनेर के गौरैया से पंकज को बरामद कर लिया गया। मामले की जांच में पता चला कि यह अपहरण दुबई से जुड़े हवाला कारोबार का मामला है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि पंकज ने बनारस के एक व्यक्ति से हवाला के पैसों को ठिकाने लगाने की बात की थी। उस व्यक्ति ने 25 लाख रुपये किसी और को पहुंचाने के बदले पंकज को 30 लाख रुपये देने का वादा किया था। पंकज ने 25 लाख रुपये पहुंचा दिए, लेकिन उसे वादे के मुताबिक 30 लाख रुपये नहीं मिले। इसके बाद पंकज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जिस व्यक्ति को पैसे दिए थे, उसका अपहरण कर लिया और मारपीट की। डर के मारे उस व्यक्ति ने 25 लाख रुपये वापस कर दिए।

पंकज ने इस काम में मदद करने वाले साथियों को दो-दो लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन बाद में पैसे नहीं दिए। इसी कारण साथियों ने पंकज के अपहरण की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 11 लोग शामिल थे, जिनमें से छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) को भी दी गई है।

यह भी पढ़े: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जदयू ने कहा – विपक्ष समझाने में विफल रहा कि यह कैसे अलोकतांत्रिक है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles