Tuesday, January 21, 2025

बिहार : श्रावण माह की चौथी सोमवारी को शिवमन्दिर में लगा भक्तों का तांता

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। पवित्र श्रावण महीने की चौथी सोमवारी को शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सभी भक्त बाबा का जलाभिषेक कर फरियाद लगा लगा रहे हैंं। उत्तर बिहार का ‘ देवघर’ कहे जाने वाला मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

आम हो या खास सभी बाबा के दर पर अपनी फरियाद लगाने पहुंच रहे हैं।

इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर (पूर्वी) के अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश और पश्चिमी के बृजेश कुमार भी सुबह दांडी बम ( दंडवत करते हुए) बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचे और पूरे परिवार के साथ जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की।

बृजेश कुमार ने कहा कि वे पूरे परिवार के साथ बाबा हनुमान के दर्शन करने के बाद जल भरकर बाबा गरीब नाथ के मंदिर जलाभिषेक करने आए है। उन्होंने दंडवत करते मंदिर तक का रास्ता तय किया।

उन्होंने कहा कि दंडवत करते आना मुश्किल जरूर है, लेकिन बाबा सभी मुश्किलों को आसान बनाते हैं।

मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ मंदिर मुजफ्फरपुर ही नहीं, बल्की आसपास के कई जिले मे भी प्रसिद्ध है। यहां शिव भक्त जलाभिषेक के लिए सारण के पहलेजा घाट से जल उठाकर करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा गरीब नाथ मंदिर पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं।

श्रावण महीने के सोमवार को यहां एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा महादेव का जलाभिषेक करते हैं। अत्यधिक भीड़ के कारण अर्घ्या के जरिए जलाभिषेक की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

यह भी पढ़े: राज्यसभा में हंगामे की भेंट चढ़ा प्रश्नकाल, हंगामे के बाद सदन फिर स्थगित

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles