तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को जमुई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारियों के पैर धुल कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जमुई में स्वच्छता अभियान के तहत बुजुर्ग सफाई कर्मियों के पैर धोकर उनको सम्मान दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई आगमन से पहले शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में स्वच्छता अभियान का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके उपरांत दोनों ने कचहरी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा को भी जल से धोकर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता हमारे जिंदगी की वह अनमोल धरोहर है, जिससे हम स्वस्थ रहते हैं, समृद्ध होते हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के संकल्प को साकार करते हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन की वो अमूल्य धरोहर है, जिससे हम स्वच्छ रहते हैं, समृद्ध होते हैं और पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का काम करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने भी इस अभियान को बहुत गंभीरता से लिया था, वहीं अब पीएम मोदी यह अभियान लोगों के मन मस्तिष्क में बैठाना चाहते हैं। संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि मन के विकारों से मुक्त होना है। मन, तन और समाज के अंदर व्याप्त गंदगी से मुक्त होकर राष्ट्र को समृद्ध और सभ्य बनाना है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं, ऐसे में उनके संकल्प को साकार करने में पिछले 3-4 दिनों से अभियान चल रहा था। लोगों के उत्साह को देखते हुए भूमि राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल और मैंने मिलकर एक बेहतर जन जागरण अभियान की शुरुआत की।
वहीं, दिलीप जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के संकल्प में अपनी भूमिका निभाते हुए आज श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम, जमुई में जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में माननीय उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ सम्मिलित होकर बुजुर्ग स्वच्छता कर्मी के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया एवं लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘पीएम मोदी के कार्यक्रम से पूर्व जमुई शहर में पैदल भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश दिया एवं ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को जल से धोकर, पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।’