तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में सरकार भले ही अपराधिक घटनाओं पर काबू करने का प्रयास कर रही हो, बेकाबू अपराधी घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं।
पटना के दीघा क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक वार्ड पार्षद पति को गोलियां मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, वार्ड पार्षद के पति निलेश मुखिया सुबह कहीं जा रहे थे, इसी दौरान कुर्जी मोड़ के समीप अपराधियों ने घेरकर उन्हें गोली मार दी।
अपराधियों की संख्या चार बताई जा रही है, जो मोटर साइकिल पर सवार होकर यहां तक पहुंचे थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोग तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। निलेश भाजपा के नेता भी बताए जाते हैं। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उसी आधार पर जांच चल रही है।
यह भी पढ़े: रामनवमी झड़प: कलकत्ता हाईकोर्ट ने एनआईए जांच रोकने की ममता सरकार की बेचैनी पर रोष जताया